जमीन से जुड़े थे पूर्व विधायक

बरहट . जमुई के पूर्व विधायक मलयपुर निवासी सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी जमीन से जुड़े हुए थे. उन्होंने जमुई के विधायक के पद पर आसीन होने के बाद जमुई के लोगों को असीम प्यार और स्नेह दिया था जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. लोगों की मानें तो उन्होंने हर हाथ को काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:04 PM

बरहट . जमुई के पूर्व विधायक मलयपुर निवासी सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी जमीन से जुड़े हुए थे. उन्होंने जमुई के विधायक के पद पर आसीन होने के बाद जमुई के लोगों को असीम प्यार और स्नेह दिया था जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. लोगों की मानें तो उन्होंने हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने का सपना पूरा किया था. उनके निधन की खबर सुन कर लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनके निधन की खबर सुनने के बाद सभी लोगों के मुख से बरबस एक ही बात निकल रही थी कि अब कभी ऐसा नेता हमलोगों को नहीं मिलेगा. उनके नजदीकी बताते हैं कि पूर्व विधायक ने कभी विरोधियों और आलोचकों को अपने से अलग नहीं समझा और वे सभी लोगों के दिल में बसे हुए थे. यही वजह है कि वे तीन बार जमुई से विधायक बने थे.

Next Article

Exit mobile version