पूर्व मुख्यमंत्री के सान्निध्य में की थी राजनीति की शुरुआत
बरहट . पूर्व विधायक स्व. सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह के सान्निध्य में सन् 1974 में राजनीति की शुरुआत की थी और पहली बार मलयपुर के मुखिया के पद पर निर्वाचित हुए तथा सन् 1977 तक मुखिया बने रहे. तत्पश्चात 1977 में ही वे प्रखंड प्रमुख के रुप में […]
बरहट . पूर्व विधायक स्व. सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह के सान्निध्य में सन् 1974 में राजनीति की शुरुआत की थी और पहली बार मलयपुर के मुखिया के पद पर निर्वाचित हुए तथा सन् 1977 तक मुखिया बने रहे. तत्पश्चात 1977 में ही वे प्रखंड प्रमुख के रुप में चुने गये. उन्होंने 1980 से 1985 तक जिला परिषद अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया. इसके उपरांत तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर सिंह के मार्गदर्शन में 1985 में पहली बार जमुई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे. पुन: दूसरी बार 1990 से 1995 तक जमुई के विधायक बने. फिर सन 2000 में जदयू के टिकट पर जमुई से विधायक चुने गये. उनके बारे में करीबी बताते हैं कि वे हमेशा अपने कार्यों में विश्वास रखते थे और उनकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही वे किसानों और आम जनों से मिलने के लिए पहुंच जाते थे. जब तक वे स्वस्थ रहे तब तक लोगों के सुख-दु:ख में साथ निभाते रहे.