भूकंप से कुछ घरों को हुई आंशिक क्षति

फोटो: 9(क्षतिग्रस्त मकान व कमरे में पड़ी दरारें) 9 ए (जायजा लेते अंचलाधिकारी )प्रतिनिधि, सोनोशनिवार व रविवार की दोपहर आये भूकंप के झटके ने प्रखंड क्षेत्र में कई पुराने मकान को क्षति पहुंचाया है. डुमरी गांव में तीन ऐसे क्षतिग्रस्त मकान को लेकर अंचलाधिकारी को सूचना मिली. उन्होंने इन क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 7:04 PM

फोटो: 9(क्षतिग्रस्त मकान व कमरे में पड़ी दरारें) 9 ए (जायजा लेते अंचलाधिकारी )प्रतिनिधि, सोनोशनिवार व रविवार की दोपहर आये भूकंप के झटके ने प्रखंड क्षेत्र में कई पुराने मकान को क्षति पहुंचाया है. डुमरी गांव में तीन ऐसे क्षतिग्रस्त मकान को लेकर अंचलाधिकारी को सूचना मिली. उन्होंने इन क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया. जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में इंजीनियर इन मकानों का निरीक्षण कर क्षति के संदर्भ में अपनी जांच रिपोर्ट देंगे. जिससे सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया हो सके. प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरी निवासी अरुण पांडेय के पुराना मंजिला कमान का छज्जा रविवार को आये भूकंप के दौरान गिर गया. साथ ही मकान की दीवारों में दरार आ गया. इसी गांव के सेवा निवृत शिक्षक सुरेश आचार्य के पुराने घर की दीवारों में कई जगह भूकंप के बाद दरार पड़ गया है. उनके पुत्र पंकज आचार्य बताते हैं कि चूंकि भूकंप पुन: आने की संभावना बना हुआ है. इसलिए दरार पड़े इन कमरों में रहने में भी घबराहट हो रही हे. इसी गांव के एक अन्य घर में भी दरार पड़ने की सूचना अंचलाधिकारी को मिली है. माना जा रही हैं क्षेत्र के अन्य गांवों में भी पुराने व कमजोर मकान पर भूकंप का प्रभाव पड़ा होगा जो अभी सामने नहीं आ सका है.

Next Article

Exit mobile version