मडोना की पेंटिंग 72 लाख डॉलर में नीलाम

लॉस एंजिलिस: फ्रांस के कलाकार फर्नाड लेजे द्वारा वर्ष 1921 में बनाये गये और पॉप की मलिका मडोना के स्वामित्व वाली एक पेटिंग 72 लाख अमेरिकी डॉलर में नीलाम हुई है. एस शोविज के मुताबिक, एक इम्प्रेसिओनिस्ट एंड मॉडर्न आर्ट ब्रिकी के दौरान इस पेंटिंग ने यह धनराशि अर्जित की. 52 वर्षीय गायिका ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

लॉस एंजिलिस: फ्रांस के कलाकार फर्नाड लेजे द्वारा वर्ष 1921 में बनाये गये और पॉप की मलिका मडोना के स्वामित्व वाली एक पेटिंग 72 लाख अमेरिकी डॉलर में नीलाम हुई है.

एस शोविज के मुताबिक, एक इम्प्रेसिओनिस्ट एंड मॉडर्न आर्ट ब्रिकी के दौरान इस पेंटिंग ने यह धनराशि अर्जित की. 52 वर्षीय गायिका ने यह राशि लड़कियों को शिक्षित करने के लिए दान दे दिया. यह राशि “रे ऑफ लाइट फाउंडेशन” को दी गयी है जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अन्य देशों में लड़कियों की शिक्षा में इस्तेमाल की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version