तीन दिन से सदर थाना में है लड़कीपुलिस पदाधिकारी भी हैं पेशोपेश में कानूनी भय के कारण लकड़ा शादी करने से कर रहा इंकारप्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के भछियार मुहल्ले से विगत 16 अप्रैल को फरार हुई सुनील ठाकुर की पुत्री गुडि़या (काल्पनिक नाम ) को उसके माता-पिता ने रखने से इंकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार उक्त लड़की विगत सोलह अप्रैल को पुरानी बाजार के राजेंद्र प्रसाद के पुत्र विजय कुमार के साथ घर से फरार हो गयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी उक्त लड़की अपने प्रेमी के साथ ही रहने को तैयार है. लेकिन नाबालिग होने के कारण लड़का कानूनी भय से लड़की से शादी करने को लेकर भयभीत है. पेशोपेश में पड़ी लड़की स्वंय 25 अप्रैल को थाना पहुंच गयी और पुलिस को अपनी व्यथा सुनायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस लड़की को मां-बाप को सौंपने का प्रयास किया. लेकिन उसके मां-बाप ने उससे किसी भी प्रकार का नाता नहीं होने की बात कह कर रखने से इंकार कर दिया. जिस कारण विगत तीन दिनों से लड़की थाना में पड़ी हुई है. वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एक -दो दिनों के अंदर अगर सगे-संबंधियों की ओर से कोई पहल नहीं की गयी तो लड़की को रिमांड होम भेज दिया जायेगा.
मां-बाप ने लड़की को रखने से किया इंकार
तीन दिन से सदर थाना में है लड़कीपुलिस पदाधिकारी भी हैं पेशोपेश में कानूनी भय के कारण लकड़ा शादी करने से कर रहा इंकारप्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के भछियार मुहल्ले से विगत 16 अप्रैल को फरार हुई सुनील ठाकुर की पुत्री गुडि़या (काल्पनिक नाम ) को उसके माता-पिता ने रखने से इंकार कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement