Loading election data...

पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप

पेशावर : भारत सहित पडोसी देशों में पिछले दिनों से रूक-रूक कर भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. आज सुबह करीब 5:05 बजे नेपाल में भूकंप के झटके की खबर आयी वहीं पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई हिस्सों में आज 5.5 तीव्रता वाले हल्के भूकंप के झटके महसूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 1:08 PM

पेशावर : भारत सहित पडोसी देशों में पिछले दिनों से रूक-रूक कर भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. आज सुबह करीब 5:05 बजे नेपाल में भूकंप के झटके की खबर आयी वहीं पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई हिस्सों में आज 5.5 तीव्रता वाले हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों के बीच घबराहट पैदा हो गई. पाकिस्तान मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान सीमा के पास हिंदुकुश की पहाडियों में 144 किलोमीटर की गहराई पर था.

भूकंप के झटके प्रांत के मालाकंद, स्वात, उपरी एवं निचले दीर जिलों में महसूस किए गए. अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक जान माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.’’ पाकिस्तान में आए इस भूकंप से कुछ ही दिन पहले 7.9 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप ने नेपाल और पडोसी चीन एवं भारत के विभिन्न इलाकों को हिलाकर रख दिया था. हजारों की जान ले लेने वाला और सैंकडों को घायल करने वाला वह तीव्र भूकंप अपने पीछे तबाही का एक मंजर छोड गया है.

वर्ष 2013 में पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिम में स्थित बलुचिस्तान प्रांत में 7.7 तीव्रता का एक भूकंप आया था। उस भूकंप में लगभग 500 लोग मारे गए थे. हालांकि पाकिस्तान में सबसे भीषण भूकंप वर्ष 2005 में आया था। तब 7.6 तीव्रता के भूकंप ने 73 हजार से ज्यादा लोगों की जानें ले ली थीं.

Next Article

Exit mobile version