मृत छात्रा के परिजनों से मिले भाजपा नेता
चकाई. चार दिन पूर्व चकाई थाना के उरबा गांव में सड़क दुर्घटना में मारे गये स्कूली छात्रा पल्लवी के परिजनों से मिलने भाजपा नेताओं की एक टीम मंगलवार को उरबा गांव पहंुची़ भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव के नेतृत्व में उरबा पहंुची टीम ने मृत छात्रा के पिता तारणी चौधरी एवं मां किरण देवी से […]
चकाई. चार दिन पूर्व चकाई थाना के उरबा गांव में सड़क दुर्घटना में मारे गये स्कूली छात्रा पल्लवी के परिजनों से मिलने भाजपा नेताओं की एक टीम मंगलवार को उरबा गांव पहंुची़ भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय शंकर यादव के नेतृत्व में उरबा पहंुची टीम ने मृत छात्रा के पिता तारणी चौधरी एवं मां किरण देवी से घटना की जानकारी लिया एवं घटना को दुखद बताते हुए पीडि़त परिवार को ढ़ाढस बंधाया़ भाजपा नेताओं ने घटना को दुखद बताते हुए घटना में शामिल दोषी वाहन चालक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया. पुलिस से करते हुए पीडि़त परिवार को दो लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की़ भाजपा नेताओं ने पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता जिला प्रशासन से दिलाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि पल्लवी के परिवार को भाजपा हमेशा मदद करेगी़ मौके पर मंडल अध्यक्ष श्याम संुदर राय, संतु यादव, नारायण राम, विद्यानंद यादव, बिंदेश्वरी यादव, शिव शंकर चौधरी, विजय सिन्हा, फुलदेव राय आदि मौजूद थे़ इधर भाजपा नेताओं ने स्थानीय पार्टी कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर जमुई के पूर्व विधायक सुशील सिंह के निधन पर दो मिनट को मौन रख कर शोक संवेदना व्यक्त की़