पार्थिव शरीर पहंुचते ही अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ा जनसैलाब

बरहट . जमुई के पूर्व विधायक और अपने चहेता नेता सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी का शव मंगलवार को उनके निवास स्थान मलयपुर पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन हेतु जनसैलाब उमड़ पड़ा.लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन को लेकर बेताब दिख रहे थे. पूर्व विधायक स्व हीरा जी के प्रति लोगों का स्नेह साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 9:05 PM

बरहट . जमुई के पूर्व विधायक और अपने चहेता नेता सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी का शव मंगलवार को उनके निवास स्थान मलयपुर पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन हेतु जनसैलाब उमड़ पड़ा.लोग अपने नेता के अंतिम दर्शन को लेकर बेताब दिख रहे थे. पूर्व विधायक स्व हीरा जी के प्रति लोगों का स्नेह साफ झलक रहा था. उपस्थित जन समूह के मुंह से बरबस निकल रहा था कि शायद ही कोई इनके स्थान को भर पायेगा. वहीं हीरा जी के निधन पर उनके हम उम्र रहे लोगों पर साफ प्रतीत हो रहा था. वयोवृद्ध उमेश प्रसाद सिंह , मुरारी प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह,मो, शमीम बार-बार उनके साथ बिताये दिनों को याद कर भावुक हो रहे थे. सभी के मुख से एक ही बात निकल रहा था कि हीरा जी सदैव सादा जीवन उच्च विचार के प्रतिमूर्ति ही रहे .

Next Article

Exit mobile version