14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भूकंप के बाद आंधी-पानी का कहर, 10 मरे, आज तीन केंद्रीय मंत्री जायेंगे रक्सौल

पटना/ मुजफ्फरपुर/भागलपुर/गया : भूकंप के झटकों के खौफ से सामान्य हो रहे हालत के बीच आंधी-पानी ने प्रदेश में एक बार फिर तबाही मचायी. मंगलवार की दोपहर आये आंधी-पानी से राज्य में कुल 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि गेहूं, दलहन और आम को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, लीची को बारिश से लाभ […]

पटना/ मुजफ्फरपुर/भागलपुर/गया : भूकंप के झटकों के खौफ से सामान्य हो रहे हालत के बीच आंधी-पानी ने प्रदेश में एक बार फिर तबाही मचायी. मंगलवार की दोपहर आये आंधी-पानी से राज्य में कुल 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि गेहूं, दलहन और आम को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, लीची को बारिश से लाभ हुआ है. आंधी से जगह-जगह पेड़ उखड़ गये, तो कई घरों के छप्पर उड़ गये. छोटे-छोटे दुकानदारों की गुमटियां उलट गयीं

राजधानी समेत कई जिलों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बक्सर जिले में यज्ञ का पूरा पंडाल गिर गया, जिससे भगदड़ मच गयी. इसमें कई लोग घायल हो गये. इसी तरह कैमूर में मुंडेश्वरी महोत्सव का शामियाना उड़ गया. दानापुर में पीपा पुल की जेटी बह गयी. आठ दिनों के अंदर तीसरी बार राज्य में आंधी-पानी से जान-माल को नुकसान पहुंचा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक सूबे में आंधी और बारिश की आशंका है.

पटना जिले में मनेर में एक ट्रक पर ताड़ का पेड़ गिर गया, जिससे एनएच जाम हो गया, वहीं बाढ़ प्रखंड कार्यालय के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया.पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में एक घर पर पेड़ गिरने से पांच लोग घायल हो गये, जबकि हाइटेंशन का तार टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बक्सर जिले के अहिरौली में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पूरा पंडाल तेज हवा में उड़ गया, जिससे मची अफरा-तफरी में कई दर्जन लोग जख्मी हो गये. डुमरांव की एक बच्ची गुड़िया का पैर टूट गया. कैमूर में मुंडेश्वरी महोत्सव के लिए लगाये गये टेंट-शामियाने उड़ गये. कुरसियां दूर-दूर तक चली गयीं. मंच व लाइटों की बरबादी हुई है. रामगढ़ में एक घर की रेलिंग टूट गयी. हालांकि, इससे कोई घायल नहीं हुआ. भोजपुर जिले में पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी.

नालंदा जिले में बिजली के पोल व तार टूटने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी.सरमेरा में ट्रैक्टर पर पेड़ गिरने से चार लोग जख्मी हो गये. चंडी में नवनिर्मित भवन की दीवार व एक पुराने मकान की दीवार गिर गयी. थरथरी में शादी का पंडाल ध्वस्त हो गया, अस्ता के एक घर का छज्जा उड़ गया. बेन में अंचल गार्ड रूम की छज्जा उड़ गयी. इससे एक जमादार सहित तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं, नूरसराय में ठनका गिरने से चार मवेशी मर गये हैं.

हाजीपुर शहर के युसूफपुर मुहल्ले में तेज आंधी से दीवार गिर गयी, जिससे वृद्ध महिला बसमतिया देवी की मौत हो गयी. वहीं, पटेढ़ी बेलसर के मनपुरा गांव में एक छत के गिरने से उसमें दब कर घायल महिला के इलाज क्रम में मौत हो जाने की खबर है. इस दौरान चेहराकलां के करहटिया बुजुर्ग गांव में एक पेड़ के गिरने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. वहीं, जंदाहा में झोंपड़ी से दब कर चार लोग घायल हो गये. घायलों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.

गोपालगंज, सीवान व सारण जिले में तेज आंधी-तूफान से दर्जनों घर ध्वस्त हो गये, वहीं सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये. तरैया के अरदेवा गांव के वज्रपात से एक भैंस की मौत हो गयी. वहीं, नेवारी बाजार पर 17 गुमटियां पलट गयीं. कई प्रखंडों में कई झोंपड़ियों के उड़ने की भी सूचना है. दिन में ही रात-सा नजारा भी दिखा. जेपीविवि परिसर स्थित निर्माणाधीन पीजी बिल्डिंग में चल रही इंजीनियरिंग की परीक्षा में बारिश से अफरा-तफरी मच गयी. कई परीक्षार्थियों कीउत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र भींग गये. बारिश के कारण बेगूसराय शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया.

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाने के रोहुआ राजाराम गांव में आंधी-पानी के दौरान वज्रपात होने से दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं, एक की हालत चिंताजनक है, जिसे पीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, तेतरिया प्रखंड की मेघुआ पंचायत के सरैया गांव के 38 वर्षीया अंचित राय की वज्रपात से मौत हो गयी.

गया जिले में आंधी-तूफान से मानपुर में खलिहान व दुकान में, कोंच के पकरी में दो, मङिायावां में नौ व परैया के दो घरों में आग लग गयी. तीन बकरियां भी झुलस गयीं. घरों में रखे सभी सामान स्वाहा हो गये. तेज हवा की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. बाद में अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया गया. तेज हवा में कई जगह पेड़-पौधे गिर गये. बिजली-व्यवस्था भी बाधित हुई है.

औरंगाबाद में कई झुग्गी-झोपड़ियां उड़ गयीं. दुकानों के आगे के एस्बेस्टस उड़ गये. हालांकि, कहीं से विशेष क्षति की सूचना नहीं है. सासाराम में आंधी से कई जगह पेड़ गिर गये. प्रखंडों से कच्चे घरों के गिरने व उड़ने की सूचना है. तार टूटने से बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है. खलिहान में रखे गये गेहूं के बोङो उड़ गये. आम व केले को एक बार फिर नुकसान पहुंचा है. नवादा में आंधी से कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गये. पेड़-पौधे उखड़ गये. इस दौरान बिजली भी ठप रही. कई प्रखंडों से तार टूटने की सूचना है.

पूर्व बिहार व कोसी के कई जिलों में मंगलवार की शाम लगभग चार बजे अंधेरा छा गया. उसके बाद आयी तेज आंधी. पहले ही भूकंप से भयभीत लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. उसके बाद शुरू मूसलाधार बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी व वज्रपात की आवास से लोग सहम गये. आंधी पानी का सिलसिला लगभग 20 मिनट तक चलता रहा. इस दौरान वज्रपात से मुंगेर में एक व लखीसराय में तीन लोगों की जान गयी. कटिहार में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. करीब 20 मिनट तक हुई आंधी-पानी से लोगों में दहशत का माहौल है. मधेपुरा में तेज हवा के साथ बारिश होने शहर में जलजमाव हो गया. लोगों को आवाजाही में परेशानी होने लगी. वहीं बादल को देखकर लोग तूफान की आशंका से सहम गये. मुंगेर में तेज हवा के साथ बारिश आयी. इस दौरान ठनका गिरने से हवेली खड़गपुर रमनकावाद में एक महिला शांति देवी की मौत हो गयी. बादल को देख कर लोग सहम गये.

लखीसराय में आंधी-आरिस के दौरान ठनका गिरने से सूर्यगढ़ा प्रखंड के मेदिनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव की नेहा कुमारी (16 वर्ष), माणिकपुर ओपी क्षेत्र के कवादपुर निवासी अजीत कुमार(35 वर्ष) व सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर निवासी मंटुन सिंह उर्फ गोविंद सिंह(45 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि इसी गांव का सुदर्शन सिंह (35 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी प्रखंड में सलेमपुर पश्चिमी पंचायत में भूकंप से क्षतिग्रस्त दो लोगों के घर गिर गये. कई दुकानों के छप्पर उड़ गये.

राहत कार्य चुस्त करने की कवायद

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव हटाये गये, उनकी जगह अरविंद कुमार चौधरी बने परिवहन विभाग के सचिव

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को रक्सौल राहत कैंप का विशेष प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया.

अरविंद कुमार चौधरी को रक्सौल का विशेष प्रभारी सचिव प्रतिनियुक्त किया गया

आइएएस श्रीधर चेरीबोलू रक्सौल के विशेष डीएम नियुक्त

निशांत कुमार तिवारी रक्सौल के लिए सीनियर एसपी बनाये गये

आज तीन केंद्रीय मंत्री जायेंगे रक्सौल

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

कृषि मंत्री राधामोहन सिंह

इन्होंने लिया जायजा

रक्सौल-पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान

मधेपुरा व सुपौल :विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव

पूर्णिया : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें