21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां से निकल रहीं लाशें वहीं हो रहा अंतिम संस्कार

काठमांडू : नेपाल में भूकंप के बाद मलबों से इतने शव निकाले जा चुके हैं कि स्थानीय प्रशासन को चौबीसों घंटे अंतिम संस्कार कराना पड़ रहा है. शवों की बढ़ती संख्या की वजह से महामारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. इसलिए तय किया गया है कि लाश जहां निकाला जाये, वहीं आस-पास अंतिम […]

काठमांडू : नेपाल में भूकंप के बाद मलबों से इतने शव निकाले जा चुके हैं कि स्थानीय प्रशासन को चौबीसों घंटे अंतिम संस्कार कराना पड़ रहा है. शवों की बढ़ती संख्या की वजह से महामारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. इसलिए तय किया गया है कि लाश जहां निकाला जाये, वहीं आस-पास अंतिम संस्कार कर दिया जाये.

काठमांडू की दाह संस्कार समिति के काशीनाथ शास्त्री ने मंगलवार को बताया कि सोमवार सुबह पांच बजे से अब तक लगातार दाह संस्कार हो रहा है. नेपाल सरकार ने हमें 24 घंटे यह काम कराने के आदेश दिये हैं. आर्मी की तरफ से लकड़ी की सप्लाई हो रही है. वहीं, काठमांडू समेत नेपाल के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते अंतिम संस्कार में दिक्कतें आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें