मृतक के परिजनों से मिले नंदकिशोर यादव

सुपौल: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव सोमवार की देर संध्या सुपौल पहुंचे.श्री यादव ने मंगलवार को जिले में भूकंप के दौरान मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. श्री यादव मंगलवार को सर्वप्रथम सदर प्रखंड के बैरो गांव पहुंचे.जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:06 AM

सुपौल: भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव सोमवार की देर संध्या सुपौल पहुंचे.श्री यादव ने मंगलवार को जिले में भूकंप के दौरान मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

श्री यादव मंगलवार को सर्वप्रथम सदर प्रखंड के बैरो गांव पहुंचे.जहां उन्होंने ग्रामीणों से भूकंप के दौरान हुई क्षति के बारे में जानकारी प्राप्त किया.वहीं मृतक देव नारायण बढ़ई के पुत्र संतोष बढ़ई से घटना की जानकारी तथा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता के बारे में पूछताछ किया.उन्होंने उपस्थित परिजनों से धैर्य रखने की अपील की.इसके बाद उनका काफिला जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 14 पहुंचा.

यहां उन्होंने मृतक गुलो मंडल की विधवा नूनूदाय देवी एवं उनके पुत्र से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया.श्री यादव ने कहा कि भारत सरकार भूकंप से पीड़ित लोगों के साथ है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के प्रति कृत संकल्पित है.श्री यादव ने कहा कि केंद्र की ओर से मदद में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ रामनरेश सिंह भी थे. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, कार्तिक सिंह, सुमन चंद, राणा रणधीर कुमार, प्रदेश अल्पसंख्यक कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार बाफना, ज्योति मंडल, राम कुमार राय, गिरीश चंद्र ठाकुर, राम कुमार कर्ण, सरोज कुमार झा, सुशील कुमार यादव, ओम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version