सउदी अरब के शाह ने युवराज को किया पद से बर्खास्त

रियाद : सउदी अरब के शाह सलमान ने आज युवराज मोकरेन बिन अब्दुल अजीज बिन सउद को उनके पद से बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह गृहमंत्री मोहम्मद बिन नायेफ को युवराज नियुक्त किया है. सउदी अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी को शाही अदालत से मिले बयान में कहा गया, ‘हमने युवराज पद से हटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:05 AM

रियाद : सउदी अरब के शाह सलमान ने आज युवराज मोकरेन बिन अब्दुल अजीज बिन सउद को उनके पद से बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह गृहमंत्री मोहम्मद बिन नायेफ को युवराज नियुक्त किया है. सउदी अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी को शाही अदालत से मिले बयान में कहा गया, ‘हमने युवराज पद से हटने की उनकी इच्छा का सम्मान करने का फैसला किया.’

इसमें कहा गया कि मोकरेन को उप प्रधानमंत्री पद से मुक्त करने का भी फैसला किया गया. फरमान में ‘युवराज के रूप में’ और उप प्रधानमंत्री के रूप में शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ का नाम लिया गया और कहा गया कि वह अपने गृहमंत्री पद और राजनीतिक एवं सुरक्षा परिषद के प्रमुख पद पर भी बने रहेंगे.

मोकरेन की बर्खास्तगी से शाह अब्दुल्ला युग का अंतिम बचा उच्चाधिकारी हट गया है. अब्दुल्ला का 23 जनवरी को निधन हो गया और उनकी जगह सलमान (79) शाह बने थे. मोकरेन (69) राजशाही के संस्थापक अब्दुल अजीज बिन सउद के अखिरी बेटे होते जो शासन करते. उनकी बर्खास्तगी से नायेफ विश्व के सबसे बडे तेल निर्यातक देश का नेतृत्व करने वालों की कतार में दूसरी पीढी या अब्दुल अजीज के पौत्रों में से पहले व्यक्ति बन गये हैं.

Next Article

Exit mobile version