अस्पताल में मलेरिया की दवा उपलब्ध कराने की मांग

सिमुलतला . जंगल-पहाड़ व घनी झाडि़यां से घिरे सिमुलतला क्षेत्र को मलेरिया जोन के नाम से जाना जाता है. बावजूद भी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला में पिछले चार माह से मलेरिया बीमारी की दवा उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण क्षेत्र के मलेरिया पिडि़त लोगों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:05 PM

सिमुलतला . जंगल-पहाड़ व घनी झाडि़यां से घिरे सिमुलतला क्षेत्र को मलेरिया जोन के नाम से जाना जाता है. बावजूद भी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला में पिछले चार माह से मलेरिया बीमारी की दवा उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण क्षेत्र के मलेरिया पिडि़त लोगों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के पीडि़त मरीज भुनेश्वर साह, दिवाकर साह, प्रियंका कुमारी, छोटकी हेम्ब्रम आदि बताती है कि सरकारी अस्पताल में अक्सर दवाओं का अभाव रहता है खास कर मलेरिया रोग से निबटने के लिए यहां कोई उपाय नहीं है. इस बाबत पूछे जाने पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला के प्रभारी चिकित्सक डा. तरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के बैठक में मलेरिया दवा उपलब्ध कराने को कहा गया है. जल्द ही दवा उपलब्ध करवाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version