व्यवसायियों ने बंद रखा बाजार
बरहट . जमुई के पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी के असामयिक निधन पर मलयपुर बाजार के व्यवसायियों ने बुधवार को अपना-अपना प्रतिष्ठान व दुकान बंद कर शोक संवेदना प्रकट किया. कई दुकानदारों ने बताया कि पूर्व विधायक हीरा बाबू बहुत ही नेक स्वभाव के इंसान थे और वे सदा ही हम लोगों […]
बरहट . जमुई के पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी के असामयिक निधन पर मलयपुर बाजार के व्यवसायियों ने बुधवार को अपना-अपना प्रतिष्ठान व दुकान बंद कर शोक संवेदना प्रकट किया. कई दुकानदारों ने बताया कि पूर्व विधायक हीरा बाबू बहुत ही नेक स्वभाव के इंसान थे और वे सदा ही हम लोगों के साथ सादगी से पेश आते थे. उनकी मौत से हमलोग भी आहत है. इसलिए हमलोगों ने उनके निधन के शोक में दुकान बंद करने का निर्णय लिया है.