बेटियों के भविष्य के लिए मिलेगी राशि
रांची:राज्य में बच्चियों के बेहतर स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा सहित सर्वागीण विकास की समुचित व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की शुरुआत वर्ष 2011 में की गयी. योजना एवं विकास विभाग की ओर से संचालित इस योजना के अंतर्गतनवंबर 2010 के बाद से जन्मी बेटियों का भविष्य संवारने के लिए सरकार एकमुश्त राशि […]
रांची:राज्य में बच्चियों के बेहतर स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा सहित सर्वागीण विकास की समुचित व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की शुरुआत वर्ष 2011 में की गयी. योजना एवं विकास विभाग की ओर से संचालित इस योजना के अंतर्गतनवंबर 2010 के बाद से जन्मी बेटियों का भविष्य संवारने के लिए सरकार एकमुश्त राशि देगी.
बालिका के 21 वर्ष होने पर सरकार एक लाख से अधिक रुपये देगी. योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को कम करना, शिक्षा दर बढ़ाना, स्कूल ड्रॉप आउट दर को कम करना, स्वास्थ्य, एनिमिया जैसी बीमारियों को कम करना एवं बाल विवाह पर रोक लगाना है. बालिका का संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना इस योजना का उद्देश्य है.
क्या है पात्रता
योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 72 हजार रुपये प्रति वर्ष से कम है. 15 नवंबर 2010 के बाद संस्थागत प्रसव से जन्मी पहली और दूसरी कन्या संतान को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. बच्ची के जन्म से लगातार पांच वर्षो तक सरकार प्रत्येक वर्ष छह हजार रुपये यानी 30 हजार रुपये डाक जमा योजना में खर्च करेगी. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सरकार उस राशि का लाभ बच्ची को प्रदान करेगी. बच्ची के विवाह योग्य होने पर यानी 21 वर्ष पूरा होने तथा 12वीं की परीक्षा में शामिल होने पर उसके नाम से जमा की गयी राशि का एकमुश्त भुगतान 1,08,600 रुपये उसे दिया जायेगा. योजना में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को भी शामिल किया गया है.
शिक्षा के लिए भी मिलेगा पैसा
लाभुक बच्ची को शिक्षा के दरम्यान भी योजना का लाभ दिया जायेगा. योजना में निबंधित बच्ची को कक्षा छह में अध्ययन के दौरान दो हजार रुपये, नौवीं कक्षा में जाने पर चार हजार रुपये, 11 वीं कक्षा में पहुंचने पर 7,500 रुपये सरकार की ओर से दिये जायेंगे. बालिका को कक्षा 11वीं और 12वीं के दौरान प्रति माह दो सौ रुपये छात्रवृत्ति भी दी जायेगी.