हाय रे मेरा घाघरा.. पर झूमीं शिक्षिकाएं भी

रांची वीमेंस कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम रांची : रांची वीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्राओं ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कियेआर्ट्स ब्लॉक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में छात्रओं संग शिक्षिकाओं ने भी नृत्य किया. प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 7:00 AM

रांची वीमेंस कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम

रांची : रांची वीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्राओं ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कियेआर्ट्स ब्लॉक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में छात्रओं संग शिक्षिकाओं ने भी नृत्य किया. प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक व छात्रों के बीच की खाई को पाटने की जरूरत है.

छात्राएं जिस क्षेत्र में आगे जाना चाहती हैं, शिक्षक उनका साथ देंगे. कार्यक्रम में छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटक, शायरी व चुटकुले सुना कर सभी का भरपूर मनोरंजन किया. टीवी पे ब्रेकिंग न्यूज हाय रे मेरा घाघरा गीत पर शिक्षिकाएं भी नाचने लगीं. आदिवासी नृत्य की भी सराहना हुई. इस अवसर पर स्तुति ने सरस्वती वंदना की व रीफा ने शिक्षकों की महिमा पर भाषण दिया. स्नेहा ग्रुप, निशा ग्रुप एवं महिमा एवं चुमानी ग्रुप द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम का संचालन ओशीन ने किया. इस अवसर पर डा. मीना सहाय , डा सुधा उपाध्याय, डा रत्ना बनर्जी, डॉ अनुपमा सिंह सहित इंटरमीडिएट की अन्य शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version