अपने खोये हुए मोबाइल फोन की ऐसे करें तलाश

क्या आपका एंड्रायड फोन या फिर कोई दूसरी एंड्रायड डिवाइस खो गयी है? परेशान न हो. हम आपको आज कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने खोये हुए एंड्रायड डिवाइसेस को सर्च कर सकते हैं. ये एंटी थेफ्ट एप्लीकेशन आपके खोये हुए डिवाइसेस की लोकेशन और फोन से जुड़ी कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 7:40 AM

क्या आपका एंड्रायड फोन या फिर कोई दूसरी एंड्रायड डिवाइस खो गयी है? परेशान न हो. हम आपको आज कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने खोये हुए एंड्रायड डिवाइसेस को सर्च कर सकते हैं. ये एंटी थेफ्ट एप्लीकेशन आपके खोये हुए डिवाइसेस की लोकेशन और फोन से जुड़ी कई दूसरी जानकारियां ट्रैक कर लेंगे. लेकिन यह एप्लीकेशन आपके फोन में पहले से इंस्टॉल होनी चाहिए, ताकि चोरी होने के बाद यह एप्लीकेशन मैसेज और जीपीएस द्वारा अपनी लोकेशन आपको बता सके. तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड करें यह एप्स.

वेयर मॉय एंड्रायड

वेयर मॉय एंड्रायड एप्प एक फ्री फोन एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपका स्मार्टफोन कहीं खो गया है, तो दूसरे फोन से बस एक मैसेज करके आप अपने फोन को साइलेंट मोड से हटा सकते हैं. इसके अलावा अपने खोये हुए स्मार्टफोन को दूसरे फोन से रिमोट कंट्रोल की तरह प्रयोग कर सकते हैं या फिर चाहें तो अपने फोन को ब्लॉक भी कर सकते हैं, ताकि कोई आपके फोन में सेव डेटा का दुरु प्रयोग न कर सके.

प्लान बी

प्लान बी एप्लीकेशन आपके फोन के चोरी और खो जाने के बाद काफी मददगार साबित हो सकती है. एप्लीकेशन में लुकआउट लैब एप्लीकेशन दी गयी है, जो फोन के पास में प्रयोग होनेवाले मोबाइल टावर की लोकेशन आपको बता देगा. लोकेशन ट्रैक करने के बाद यह आपकी जीमेल में मेल भी भेज देगी.

एंड्रायड लॉस्ट फ्री

यह एप्लीकेशन न सिर्फआपके खोये हुए फोन को ढूंढ़ निकालेगी, बल्कि आप मैसेज की मदद से अपने फोन को संचालित कर सकते हैं.

सीक ड्रायड लाइट

सीक ड्रायड लाइट एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोन का लॉक कर सकते हैं. इसके साथ फोन का साइलेंट मोड हटा सकते हैं. एप्लीकेशन की सबसे खास बात है यह फोन में बिना सिम के भी काम करती है. एंटी ड्रायड थेफ्ट यह एक सिंपल एंटी थेफ्ट एंड्रायड एप्लीकेशन है, जिसमें जीपीएस की मदद से आप अपने खोये हुए स्मार्टफोन को ढूंढ़ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version