मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू
दार्जिलिंग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हिल्स में स्वागत के लिए जीटीए एवं गोजमुमो ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. आगामी 14 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय दार्जिलिंग दौरे पर आ रही हैं. यहां मुख्यमंत्री 15 मई को गोजमुमो द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी. 16 मई को मुख्यमंत्री दार्जिलिंग के विकास मुद्दे […]
दार्जिलिंग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हिल्स में स्वागत के लिए जीटीए एवं गोजमुमो ने विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. आगामी 14 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय दार्जिलिंग दौरे पर आ रही हैं. यहां मुख्यमंत्री 15 मई को गोजमुमो द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी.
16 मई को मुख्यमंत्री दार्जिलिंग के विकास मुद्दे को लेकर जीटीए प्रतिनिधियों से बैठक कर सकती हैं. दूसरी ओर विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को जीटीए के संबंध में दार्जिलिंग में त्रिपक्षीय रिव्यू बैठक का आयोजन किया गया है.
उक्त बैठक में केंद्र, राज्य सरकार व गोजमुमो केबीच जीटीए को लेकर चर्चा-परिचर्चा होगी. इधर क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व सासंद आरवी राई ने मुख्यमंत्री के दार्जिलिंग आने के संबंध में साफ कहा कि दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री के आने से पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है. ऐतराज सिर्फ इस बाते से है कि मुख्यमंत्री गोरखा समुदाय को चोट पहुंचाने वाली ऐसी कोई भी बातें बोलतीं हैं तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.