झोलाछाप चिकित्सकों की कट रही चांदी
नियम कानून को ताक पर रख हो रहा क्लिनिक का संचालन भू्रण हत्या का भी चल रहा है धंधा अलीगंज . प्रखंड में झोलाछाप डाक्टरों की चांदी कट रही है. सरकारी मानकों को बिना पुरा किये यहां धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड का धंधा चल रहा है.नियम-कानून ताक पर रख झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा भ्रूण हत्या जैसा अपराध […]
नियम कानून को ताक पर रख हो रहा क्लिनिक का संचालन भू्रण हत्या का भी चल रहा है धंधा अलीगंज . प्रखंड में झोलाछाप डाक्टरों की चांदी कट रही है. सरकारी मानकों को बिना पुरा किये यहां धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड का धंधा चल रहा है.नियम-कानून ताक पर रख झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा भ्रूण हत्या जैसा अपराध किया जा रहा है. वहीं सब कुछ जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. प्रखंड के आढ़ा,अलीगंज आदि जगहों पर यह काम धड़ल्ले से जारी है. यहां कि सिमरण हॉस्पीटल, आढ़ा आरोग्य सेवा सदन,प्रसाद कम्पलेक्स में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड का धंधा बेरोकटोक चल रहा है. नाम नहीं छापने के शर्त पर कई मरीजों ने बताया कि इन क्लिनिकों में प्रतिदिन एक दर्जन अल्ट्रासाउंड होता है. इसके एवज में चिकित्सक मनमाने पैसा वसूलते हैं. कहते हैं अधिकारी सिविल सर्जन डाक्टर राम प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिक तथा वहां चल रहे अवैध धंधे की जानकारी हमे नहीं है. अगर इस तरह की शिकायत मिलती हैं तो विभाग जरूर आवश्यक कार्रवाई करेगी.