कामडारा में चार जवानों की मौत
ट्रेलर व 407 ट्रक में भिड़ंतकामडारा (सिमडेगा) : कामडारा के स्टेट हाइवे पर निधि स्टूडियो के पास ट्रेलर व 407 ट्रक में हुई भिड़ंत से चार जवानों की मौत हो गयी, जबकि 10 जवान घायल हो गये. घटना बुधवार दोपहर 3.30 बजे की है. ट्रक में इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के जवान सवार थे. सभी […]
ट्रेलर व 407 ट्रक में भिड़ंत
कामडारा (सिमडेगा) : कामडारा के स्टेट हाइवे पर निधि स्टूडियो के पास ट्रेलर व 407 ट्रक में हुई भिड़ंत से चार जवानों की मौत हो गयी, जबकि 10 जवान घायल हो गये. घटना बुधवार दोपहर 3.30 बजे की है. ट्रक में इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) के जवान सवार थे.
सभी घायल जवानों का इलाज कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक, कामडारा थाना अंतर्गत रेड़वा पुलिस पिकेट की टीम 407 ट्रक पर सवार होकर तोरपा से कामडारा आ रही थी. इस दौरान विपरीत दिशा से जा रही ट्रेलर से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग एकत्रित हो गये.
लोगों ने इसकी जानकारी कामडारा थाना में दी. सूचना पर पुलिस पहुंची व घायल जवानों को कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल जवानों को रांची रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक व घायल जवानों के परिजनों को जानकारी दे दी है.