केरी ने किया श्रीलंका के मेल-मिलाप के प्रयासों का समर्थन

कोलंबो : लोकतंत्र, मानवाधिकारों को मजबूत करने तथा तमिलों के साथ मेल-मिलाप सुनिश्चित करने के श्रीलंका की नयी सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी कल यहां दो दिन की यात्रा पर पहुंचेंगे. केरी पिछले 10 वर्षो में श्रीलंका का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री होंगे. यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 4:34 PM

कोलंबो : लोकतंत्र, मानवाधिकारों को मजबूत करने तथा तमिलों के साथ मेल-मिलाप सुनिश्चित करने के श्रीलंका की नयी सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी कल यहां दो दिन की यात्रा पर पहुंचेंगे. केरी पिछले 10 वर्षो में श्रीलंका का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री होंगे.

यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कल वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि केरी लोकतंत्र और मानवाधिकार गतिविधियों को विस्तारित करने के मैत्रीपाला सिरीसेना सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के प्रति समर्थन व्यक्त करेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि सशस्त्र संघर्ष की वजह से निर्वासित हुए अन्य लोगों को वापस आने की अनुमति देने की श्रीलंका सरकार की योजना पर केरी संतोष जाहिर करेंगे.

अमेरिका चाहता है कि श्रीलंका पत्रकारों को स्वतंत्रता के साथ चीजों को अभिव्यक्त करने की अनुमति दे तथा सैन्य उद्देश्यों के लिए उत्तर में सरकार द्वारा अधिगृहित की गई जमीन तमिलों को वापस लौटाए. अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के साथ नयी सरकार की बातचीत तथा संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की उसकी इच्छा की सराहना की. पूर्व की महिन्दा राजपक्षे सरकार के दौरान अमेरिका और श्रीलंका के बीच वर्षो तक तनावूपर्ण संबंध रहने के बाद यह यात्रा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version