मजदूर दिवस पर भाकपा माले ने निकाली रैली
चकाई . मजदूर दिवस के मौके पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकाल कर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पार्टी कार्यालय आ कर समाप्त हो गया. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज पांडेय ने कहा कि आज के दिन ही मेहनतकश […]
चकाई . मजदूर दिवस के मौके पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकाल कर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पार्टी कार्यालय आ कर समाप्त हो गया. मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज पांडेय ने कहा कि आज के दिन ही मेहनतकश मजदूरों ने काम का घंटा तय करने के लिए 1789 ई में अमेरिका के शिकागों शहर में जुलूस निकाला था. लेकिन शासक वर्ग के लोगों ने मजदूरों के जुलूस पर गोलियां चलवा कर आवाज को दबाने का प्रयास किया था. तभी से एक मई को मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार श्रम कानून की धज्जियां उड़ा रही है. जिसे मजदूर वर्ग में आक्रोश व्याप्त है. मौके पर कल्लू मरांडी, शिवन राय, फुचन टुडडू, राधे साह, विद्याधर राय, सिकंदर वर्मा, विजय सिंह, सहदेव साह, भैरों सिंह, व्यास यादव व रोहित यादव आदि मौजूद थे.