कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
भूकंप से मरने वालों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कियाफोटो,नं.- 10 (बैठक में भाग लेते कांग्रेसी कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, झाझा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने नेपाल एवं अन्य जगहों पर प्रलयकारी भूकंप से मरने वालों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा प्रभावित लोगों […]
भूकंप से मरने वालों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कियाफोटो,नं.- 10 (बैठक में भाग लेते कांग्रेसी कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, झाझा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने नेपाल एवं अन्य जगहों पर प्रलयकारी भूकंप से मरने वालों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से पीडि़त लोगों को अधिक से अधिक सहायता मुहैया करायी जाय ताकि उनका समुचित तरीके से पुनर्वास हो सके. साथ ही जमुई के पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी के आकस्मिक निधक पर ही गहरी शोक संवेदना प्रकट की गयी. जिला उपाध्यक्ष धर्मदेव यादव ने नेपाल में हुई त्रासदी पर गहरा शोक प्रकट करते हुए केंद्र सरकार से नेपाल को हरसंभव मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से बेघर एवं विकलांग हुए लोगों पर अधिक से अधिक ध्यान देने की जरुरत है. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने पूर्व विधायक हीरा जी के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया. इस अवसर पर उदय शंकर झा,दीनानाथ माथुरी,योगेंद्र प्रसाद सिंह,संतोष गुप्ता,मुर्तजा अंसारी,खेमन यादव,विनोद मंडल,मो. नियाज,हबीब उल्लाह समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.