नागरिक की मौत के मामले में पाकिस्तान ने भारत के समक्ष विरोध जताया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत की सीमा में उसके एक निहत्थे नागरिक को कथित तौर पर मार डालने के संबंध में अपना विरोध दर्ज कराया. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति अनजाने में सीमा पारकर भारतीय भूभाग में प्रवेश कर गया था. पाकिस्तान रेंजर्स के अनुसार, कार्यकारी सीमा पर कल शकरागढ में अमानत अली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 1:09 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत की सीमा में उसके एक निहत्थे नागरिक को कथित तौर पर मार डालने के संबंध में अपना विरोध दर्ज कराया. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति अनजाने में सीमा पारकर भारतीय भूभाग में प्रवेश कर गया था.

पाकिस्तान रेंजर्स के अनुसार, कार्यकारी सीमा पर कल शकरागढ में अमानत अली अपने खेत में गेंहू की फसल काट रहा था. उसी दौरान वह गलती से भारत में प्रवेश कर गया और भारतीय सैनिकों ने उसे मार डाला. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि घटना के संबंध में भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया है.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने ट्वीट किया है, ‘‘गलती से सीमा पार करने वाले निहत्थे पाकिस्तानी नागरिक को मार डाले जाने के संबंध में भारतीय उच्चायोग के प्रथम सचिव को विदेश मंत्रालय बुलाकर विरोध दर्ज किया गया.’’उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान बीएसएफ द्वारा बॉर्डर ग्राउंड रुल्स के उल्लंघन की कडे शब्दों में निंदा करता है. निहत्थे नागरिक पर गोलीबारी हत्या के इरादे को दर्शाती है.

भारत को नागरिकों के जीवन का सम्मान करना चाहिए और ऐसे उकसावों से बचना चाहिए.’’ शुक्रवार की दोपहर को करीब एक बजे बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग की और 40 वर्षीय अमानत अली का शव उनके सुपुर्द किया.

Next Article

Exit mobile version