शिक्षकों के हड़ताल से नामांकन से वंचित हो रहे बच्चे
सोनो . लगातार 25 दिनों से हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों व सरकार की उदासीनता के बीच बच्चों का भविष्य अधर मे लटका है. पूरी तरह ठप हो चुके पठन-पाठन के बीच मध्याह्न भोजन से भी बच्चे वंचित हैं. सबसे परेशानी वर्ग पांच व वर्ग आठ के छात्र-छात्राओं के साथ है जिनका वर्गोंन्नत के बाद […]
सोनो . लगातार 25 दिनों से हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों व सरकार की उदासीनता के बीच बच्चों का भविष्य अधर मे लटका है. पूरी तरह ठप हो चुके पठन-पाठन के बीच मध्याह्न भोजन से भी बच्चे वंचित हैं. सबसे परेशानी वर्ग पांच व वर्ग आठ के छात्र-छात्राओं के साथ है जिनका वर्गोंन्नत के बाद दूसरे स्कूल में नामांकन नहीं हो रहा है. वर्ग अष्टम उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं नवम वर्ग मंे नामांकन ले तो कैसे. शिक्षकों के हड़ताल के कारण उन्हें स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है. यही स्थिति पंचम वर्ग के उन प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के साथ है. जिन्हें मध्य विद्यालय में वर्ग षष्ठ मे नामांकन लेना है परंतु न तो टीसी मिल रहा है और न ही नामांकन के लिये मध्य विद्यालय खुल रहे हंै. परिस्थिति बदतर होती जा रही है. पढ़ाई का माहौल हड़ताल की भेंट चढ़ गया. सरकार द्वारा भर समस्या के निदान को लेकर कोई सकारात्मक प्रयास नजर नहीं आ रहा है. ऐसे मे निर्दोष छात्र-छात्राओं का पढ़ाई ही नहीं बल्कि भविष्य पर भी काले बादल मंडराते दिख रहे हैं.