प्रदीप बने प्रखंड रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष

चंद्रमंडीह. पंचायत रोजगार सेवक संघ की एक बैठक प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में रविवार को हुई ़ जिसमें रोजगार सेवक अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया. मौके पर सर्वसम्मति से चकाई पंचायत के रोजगार सेवक प्रदीप कुमार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया़ इसके उपरांत अपने संबोधन में नव मनोनीत अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:04 PM

चंद्रमंडीह. पंचायत रोजगार सेवक संघ की एक बैठक प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में रविवार को हुई ़ जिसमें रोजगार सेवक अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया. मौके पर सर्वसम्मति से चकाई पंचायत के रोजगार सेवक प्रदीप कुमार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया़ इसके उपरांत अपने संबोधन में नव मनोनीत अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि संघ के सदस्यों की हर संभव समस्या का निदान के लिये मैं सदैव तत्परता से काम करुंगा़ श्री कुमार ने बताया कि वर्तमान में सरकार से हमारा मांग सेवा स्थायी करना, पंचायत सचिव के पद पर समायोजन, सम्मान जनक वेतन, वरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर किये जा रहे शोषण तथा बुधवारी जांच बंद करने की मांग को लेकर सभी रोजगार सेवक सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है़ इस दौरान संजय यादव, सुनील कुमार सुमन, बीरेंद्र कुमार वर्मा,मनटुन कुमार, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, गोपाल रविदास, अशोक रविदास, धीरेंद्र कुमार, मो. इबरार अहमद, अंजीत कुमार, रमेश कुमार, सुबोध कुमार सिंह आदि रोजगार सेवक उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version