सुरक्षा गार्ड के लिए चयन पांच से
जमुई . भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नयी दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा अधिनियम 2005 के तहत जमुई जिले के इच्छुक बेरोजगार युवकों का सुरक्षा गार्ड पद के लिए तीन दिवसीय कैंपस सलेक्शन का आयोजन शिविर लगाकर जिला नियोजनालय परिसर में किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने दी. वहीं […]
जमुई . भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नयी दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा अधिनियम 2005 के तहत जमुई जिले के इच्छुक बेरोजगार युवकों का सुरक्षा गार्ड पद के लिए तीन दिवसीय कैंपस सलेक्शन का आयोजन शिविर लगाकर जिला नियोजनालय परिसर में किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने दी. वहीं एसएससीआइ के भर्ती पदाधिकारी कुं दन कुमार ने बताया कि शारीरिक और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पांच मई से सात मई तक चयन प्रक्रिया का आयोजन करने के पश्चात सभी चयनित युवाओं को सीवान के बगौरा(दरौंदा ) में एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के पश्चात सभी युवाओं को सुरक्षा कार्य के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में लगाया जायेगा.