ऐसा बैंक, जहां सिर्फ महिलाएं, 200 खाते खोले गये

हटिया :वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट भाषण में महिला बैंक खोलने की घोषणा की थी. इस पर अमल करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने तुपुदाना में महिला बैंक की शुरुआत की है. यहां बैंक मैनेजर व कर्मचारी महिला ही हैं. इस शाखा की शुरुआत जुलाई में ही की गयी है. यहां कार्यरत महिला कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 7:27 AM

हटिया :वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट भाषण में महिला बैंक खोलने की घोषणा की थी. इस पर अमल करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने तुपुदाना में महिला बैंक की शुरुआत की है. यहां बैंक मैनेजर व कर्मचारी महिला ही हैं. इस शाखा की शुरुआत जुलाई में ही की गयी है. यहां कार्यरत महिला कर्मचारियों को यह काफी अच्छा लगता है कि महिलाएं शाखा का काम अच्छी तरह संभाल रही हैं, वह भी बिना किसी परेशानी के.

शाखा प्रबंधक अर्चना तिर्की यहां काम कर काफी उत्साहित हैं. कहतीं है कि शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन सभी के सहयोग से काम आसान हो गया. ग्राहक भी काफी अच्छे से पेश आते हैं. महिला शाखा होने के कारण शुरू में लोगों को लगा कि यहां केवल महिलाओं के खाते ही खुलेंगे. यहां महिलाओं को ही लोन दिया जायेगा, लेकिन अब पुरुष भी यहां खाता खुलवाने आ रहे हैं. दो माह में ही यहां 900 से ज्यादा खाता खोले जा चुके हैं. यहां कार्यरत अन्य कर्मचारी भी बैंक की व्यवस्था से काफी संतुष्ट हैं.

Next Article

Exit mobile version