बगदाद : इराक और सीरिया में आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) का एक बार फिर रविवार को अमानवीय चेहरा सामने आया है. इराक के मोसुल के पास आइएस के आतंकियों ने 600 यजीदी कैदियों की सामूहिक हत्या कर दी. आतंकी 600 कैदियों को लेकर मोसुल से सटे तल अफार डिस्ट्रिक्ट ले गये और वहीं उनकी हत्या की.
यजीदी प्रोग्रेस पार्टी की ओर से बयान जारी कर इन हत्याओं की निंदा की गयी है . कुर्दिश वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी ने इराक की सेना से दखल देने की मांग की है, ताकि बाकी बचे कैदियों को बाहर निकाला जा सके. पिछले साल गर्मी में इस संगठन ने कई हजार यजीदी कैदियों को कब्जे में ले लिया था. अप्रैल में कई यजीदी कैदियों को छोड़ने की बात की थी, लेकिन फिरौती मांगी थी. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि आइएस के आतंकी एक कैदी के लिए 30000 डॉलर मांग रहे हैं.