गरमी की तपिश बढ़ने से शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में आयी तेजी
फोटो, नं.- 3(तरबूज की खरीदारी करते लोग ) जमुई . गरमी की तपिश और लू की मार तेज होने से जहां लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. सुबह नौ बजे के बाद जहां सड़कों पर तेज धूप और लू की वजह से लोगों की आवाजाही काफी कम हो जाती है. वहीं अपने दैनिक कार्य […]
फोटो, नं.- 3(तरबूज की खरीदारी करते लोग ) जमुई . गरमी की तपिश और लू की मार तेज होने से जहां लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. सुबह नौ बजे के बाद जहां सड़कों पर तेज धूप और लू की वजह से लोगों की आवाजाही काफी कम हो जाती है. वहीं अपने दैनिक कार्य से बाजार आने वाले लोग भी सड़क किनारे दोपहर में चिलचिलाती हुई धूप में अपनी प्यास बुझाने के लिए सड़क किनारे शीतल पेय पदार्थों के लगे स्थायी व अस्थायी दुकानों में पेप्सी, थम्स अप, कोका कोला, फ्रूटी, माजा, स्प्राइट, लस्सी, गन्ने का रस, शिकंजी, चना के सत्तू का शर्बत, मिल्क सेक आदि का सेवन कर अपनी प्यास बुझाते हुए नजर आते हैं. शीतल पेय विक्रेताओं की मानें तो विगत एक सप्ताह से गरमी और लू का प्रकोप तेज होने के कारण शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में अचानक ही तेजी आ गयी है. वहीं तरबूज, खीरा, ककड़ी, बेल, आइसक्रीम आदि की बिक्री में भी काफी तेजी आ गयी है.