बुरुंडी के शीर्ष न्यायाधीश देश छोडकर भागे, संकट में आया नया मोड

बुजुम्बुरा (बुरुंडी) : बुरुंडी की संवैधानिक अदालत के उपाध्यक्ष नाटकीय अंदाज में देश छोड कर भाग गये हैं. वह राष्ट्रपति पियरे नकुरंजिजा के तीसरे कार्यकाल की वैधता के संबंध में निर्णय लेने वाले थे. न्यायाधीश सिल्वेरे निम्पागारित्से ने कहा कि अदालत के न्यायाधीशों पर राष्ट्रपति की विवादस्पद उम्मीदवारी को वैध ठहराने के लिए ‘काफी दबाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 11:28 AM

बुजुम्बुरा (बुरुंडी) : बुरुंडी की संवैधानिक अदालत के उपाध्यक्ष नाटकीय अंदाज में देश छोड कर भाग गये हैं. वह राष्ट्रपति पियरे नकुरंजिजा के तीसरे कार्यकाल की वैधता के संबंध में निर्णय लेने वाले थे. न्यायाधीश सिल्वेरे निम्पागारित्से ने कहा कि अदालत के न्यायाधीशों पर राष्ट्रपति की विवादस्पद उम्मीदवारी को वैध ठहराने के लिए ‘काफी दबाव डाला जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं.’

उन्होंने दबाव डालने वाले लोगों का नाम बताने से इनकार कर दिया. निम्पागारित्से का दावा है कि अदालत के सात न्यायाधीशों का बहुमत है कि नकुरंजीजा का फिर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी पेश करना असंवैधानिक होगा.

उन्होंने देश छोडने से पहले कहा, ‘मैं अपने मन और अंतरात्मा के आधार पर इस निर्णय पर हस्ताक्षर नहीं करने का फैसला करता हूं, ऐसा निर्णय जो स्पष्ट रूप से कानूनी नहीं है, जिसे बाहर से लागू किया जाएगा और जिसमें कुछ भी वैध नहीं है.’ न्यायाधीश ने यह नाटकीय कदम ऐसे समय उठाया है जब देश में एक सप्ताह से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिनमें कम से कम 13 लोग मारे जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version