लू भरी गरमी से लोगों का जीना हुआ हराम

चंद्रमंडीह . बेतहासा गरमी व लू से लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. सुबह नौ बजे के बाद से इस तरह की कड़ी धूप व गरम हवा में लोगों को घर से निकलना दूभर हो गया है़ प्रतिदिन काम करने वाले मजदूरों पर इसका व्यापक असर देखा जा रहा है़ विशेष कर इस चिलचिलाती धूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:05 PM

चंद्रमंडीह . बेतहासा गरमी व लू से लोग परेशानी महसूस करने लगे हैं. सुबह नौ बजे के बाद से इस तरह की कड़ी धूप व गरम हवा में लोगों को घर से निकलना दूभर हो गया है़ प्रतिदिन काम करने वाले मजदूरों पर इसका व्यापक असर देखा जा रहा है़ विशेष कर इस चिलचिलाती धूप और लू के साथ पछिया हवा के झोंके में विवाह व जनेउ करने वाले लोगों के बीच काफी मुसिबतें झेलना पड़ रहा है़ तेज हवा और लू के चलते नदी-नाले व कुआं का जलश्रोत नीचे चले जाने के बाद जानवर को भी पेयजल के भटकना पड़ रहा है़

Next Article

Exit mobile version