पीडि़त परिवार को दी गयी सहायता राशि
फोटो : 6 (सहायता राशि देते सीओ एवं जदयू नेता)प्रतिनिधि, गिद्घौर बीते सोमवार के दोपहर प्रखंड के गंगरा पंचायत के अल्पसंख्यक टोला निवासी नरूद्दीन अंसारी, समसुल अंसारी, अबुल खैर, सहाबुद्दीन के घर में लगे अगलगी की घटना का अंचलाधिकारी महेश प्रसाद ने पीडि़त परिजनों से जानकारी ली. इस दौरान विभागीय स्तर से पीडि़त के परिजनों […]
फोटो : 6 (सहायता राशि देते सीओ एवं जदयू नेता)प्रतिनिधि, गिद्घौर बीते सोमवार के दोपहर प्रखंड के गंगरा पंचायत के अल्पसंख्यक टोला निवासी नरूद्दीन अंसारी, समसुल अंसारी, अबुल खैर, सहाबुद्दीन के घर में लगे अगलगी की घटना का अंचलाधिकारी महेश प्रसाद ने पीडि़त परिजनों से जानकारी ली. इस दौरान विभागीय स्तर से पीडि़त के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी महेश प्रसाद ने पीडि़त परिवारों को तत्काल आपदा प्रबंधन कोष से सैंतालीस-सैंतालीस सौ रुपये नगद राशि व पचास-पचास किलो गेहंू, चावल खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया. मौके पर अधिकारी ने जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन कोष सी भी जीविकोपार्जन हेतु राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद जदयू नेता शैलेंद्र कुमार ने अगलगी से पीडि़त परिजनों को ढाढ़स बधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ है. सभी अग्निपीडि़त परिवार को पुन: बसाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर ग्रामीण नीरज सिंह, पप्पू सिंह, लालो सिंह, सरपंच मुन्ना सिंह, बीरेंद्र पांडेय, चंदन कुमार उर्फ चिक्कू के अलावे पंचायत के मुखिया मौजूद थे.