कनौदी में गला रेत कर युवक की हत्या
फोटो: 5(झाड़ी में पड़ा युवक का लाश)प्रतिनिधि, सिमुलतला थाना की पुलिस ने क्षेत्र के जेरीड़ीह गांव से सटा बांका जिला के सीमा पर जंगल किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान कनौदी निवासी गुलाब साह के पुत्र दरोगी साह ( 35 वर्ष) के रूप में की गयी. मृतक का आधा […]
फोटो: 5(झाड़ी में पड़ा युवक का लाश)प्रतिनिधि, सिमुलतला थाना की पुलिस ने क्षेत्र के जेरीड़ीह गांव से सटा बांका जिला के सीमा पर जंगल किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की पहचान कनौदी निवासी गुलाब साह के पुत्र दरोगी साह ( 35 वर्ष) के रूप में की गयी. मृतक का आधा गला कटा हुआ है , जबकि दोनों हाथ पीछे बंधा हुआ था. जानकारी के अनुसार मृतक बीड़ी पत्ता और खैनी का कारोबार करता था. परिजनों ने बताया कि सोमवार की संध्या हमलोग पूरे परिवार के साथ झाझा के चांय गांव से अपनी ममेरी बहन की शादी से वापस लौटे थे. कुछ देर बाद गुलाब बिना कुछ बताये ही घर से निकल गया. रात होने के बाद घर वापस नहीं लौटने पर हमलोग खोजबीन करने लगे. लेकिन कुछ पता नहीं चला. और मंगलवार की सुबह जंगल किनारे उसका शव पड़े होने की खबर मिली. उसका मोटर साइकिल बांका जिले के सीमा पर स्थित नाढ़ा कनौदी गांव के समीप एक खेत से पुलिस बरामद किया है. घटना की सूचना पाकर सिमुलतला थाना के कनीय अवर निरीक्षक अश्वनी कुमार एवं सहायक निरीक्षक शिव कुमार मंडल अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर अत्यंपरीक्षण के लिए जमुई भेजा गया. घटना के बाबत पुलिस ने बताया कि जांचोपरांत ही सही बातों की पता चल सकेगी. घटना को ले कर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.