नक्सली बंद का रहा असर

फोटो :7 ( बंद पड़ा अंचल कार्यालय)जमुई . भाकपा माओ वादी संगठन द्वारा आहूत 48 घंटा बंदी के पहले दिन जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित सरकारी संस्थानों में व्यापक असर देखने को मिला. बतातें चलें कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र चकाई में बैंक, अंचल व प्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय में दिन भर ताला लटका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:05 PM

फोटो :7 ( बंद पड़ा अंचल कार्यालय)जमुई . भाकपा माओ वादी संगठन द्वारा आहूत 48 घंटा बंदी के पहले दिन जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित सरकारी संस्थानों में व्यापक असर देखने को मिला. बतातें चलें कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र चकाई में बैंक, अंचल व प्रखंड कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय में दिन भर ताला लटका रहा. जिला के सोनो, झाझा आदि स्थानों पर सरकारी संस्थानों में अन्य दिनों की तरह कम कार्य होते दिखा. इन संस्थानों में अन्य दिनों की तरह लोगों का आवाजाही कम दिखा. चकाई प्रतिनिधि के अनुसार बंदी को लेकर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निबंधन कार्यालय सहित सभी बैंकों में ताला लटका रहा. वही चकाई बाजार, चकाई मोड़, माधेपुर, सरौन, कियाजोरी में बाजार खुले रहे. हालांकि इस दौरान सड़क पर वाहनों का परिचालन कम रहा. इस दौरान पुलिस की गश्ती वाहन लागातार सड़क पर गश्ती करतेदिखी. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा आहूत 48 घंटे की बंदी क ो लेकर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के रोपावेल,चननबर,गरही, बादिलडीह,दरिमा,कुरवाटांड़ आदि स्थानों पर असर देखा गया. सभी जगहों पर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. इस दौरान वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प रहा. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version