अपराधियों ने लगायी घर में आग

लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में अपराधियों ने लगभग आधा दर्जन घरों में आग लगा दिया. आग की चपेट में प्रकाश दास, लखन दास, रामचंद्र दास, योगिया देवी आदि का घर जल कर राख हो गया. हालांकि पीडि़त परिवार द्वारा थाना में आवेदन देकर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:05 PM

लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में अपराधियों ने लगभग आधा दर्जन घरों में आग लगा दिया. आग की चपेट में प्रकाश दास, लखन दास, रामचंद्र दास, योगिया देवी आदि का घर जल कर राख हो गया. हालांकि पीडि़त परिवार द्वारा थाना में आवेदन देकर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात चार अज्ञात अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आये और घर में आग लगाकर गाली-ग्लौज करते हुए मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग निकले. घटना के वक्त घर में परिवार के लोग सोये हुए नहीं थे. जिससे परिवार के सभी लोग सुरक्षित बच गये. पीडि़त परिवार के लोगों ने बताया कि विगत 21 अप्रैल से ही अपराधी घर पर आकर रुपये की मांग कर रहे थे और परिवार के लोगों को लगातार धमकी दी जा रही थी. इस बाबत थाना में पीडि़त परिवार द्वारा तीन लोगों के खिलाफ सनहा भी दर्ज करवाया गया है. घटना में घर में रखा सारा सामान जल गया. विदित हो कि कोलकाता एचडीएफसी के रुपये गबन के नाम पर अपराधियों द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी और पूर्व में भी आनंदपुर गांव में छापेमारी कर रुपये की बरामदगी की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version