समुद्री सुरक्षा प्रदान करने के प्रयासों का अमेरिका करता है समर्थन

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह क्षेत्रीय अथवा समुद्री दावों के शांतिपूर्ण समाधान और नौवहन एवं विमान उडान की स्वतंत्रता के लिए समुद्री सुरक्षा प्रदान करने के हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के देशों के प्रयासों का समर्थन करता है. विदेश विभाग के कार्यवाहक उप प्रवक्ता जेफ राथके ने कल कहा, ‘‘अमेरिका समुद्री सुरक्षा प्रदान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 11:21 AM

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह क्षेत्रीय अथवा समुद्री दावों के शांतिपूर्ण समाधान और नौवहन एवं विमान उडान की स्वतंत्रता के लिए समुद्री सुरक्षा प्रदान करने के हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के देशों के प्रयासों का समर्थन करता है.

विदेश विभाग के कार्यवाहक उप प्रवक्ता जेफ राथके ने कल कहा, ‘‘अमेरिका समुद्री सुरक्षा प्रदान करने के हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के देशों के प्रयासों का समर्थन करता है जिसमें जलदस्युओं और तस्करी का मुकाबले करने के अलावा मानवीय सहायता और आपदा राहत भी शामिल है.’’ उन्होंने कहा कि नौवहन, उडान स्वतंत्रता और कानूनी तरीके से समुद्र और हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल एवं समुद्री दावों के शांतिपूर्ण समाधान के रुप में यह अंतरराष्ट्रीय मौलिक सिद्धांतों में शामिल है.

राथके ने कहा, ‘‘ऐसे में हम समुद्री सुरक्षा में योगदान के लिए श्रीलंका के प्रयासों का समर्थन करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय या समुद्री दावों पर दृढता के लिए अमेरिका और श्रीलंका धमकियों या बल प्रयोग के खिलाफ मिलकर काम कर रहे हैं. राथके ने कहा कि अमेरिका हमेशा समुद्री और वायु क्षेत्र के कानूनी इस्तेमाल का समर्थन करता रहा है और सभी देशों, चाहे वे बडे हों या छोटे, को मिले अधिकारों का भी समर्थन करता है.

Next Article

Exit mobile version