ग्लोबल एक्शन सप्ताह का समापन
बच्चों के ने निकाली जागरूकता रैली फोटो,नं.- 7 (रैली में भाग लेते बच्चे )प्रतिनिधि, सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भाग में कार्यरत प्रगतिशील संस्थान द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से मनाये जा रहे ग्लोबल एक्शन सप्ताह का मंगलवार को समापन किया गया. समारोह समापन के पूर्व संस्थान के पोषित बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली […]
बच्चों के ने निकाली जागरूकता रैली फोटो,नं.- 7 (रैली में भाग लेते बच्चे )प्रतिनिधि, सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भाग में कार्यरत प्रगतिशील संस्थान द्वारा चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से मनाये जा रहे ग्लोबल एक्शन सप्ताह का मंगलवार को समापन किया गया. समारोह समापन के पूर्व संस्थान के पोषित बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. रैली सबलबीघा स्थित जनप्रगति संस्थान के कार्यालय से शुरू होकर दूबेडीह, राजपुरा, मुबारकपुर, नीमा, हुसैनगंज का भ्रमण करते हुए पुन: संस्थान कार्यालय में आकर समाप्त हो गयी. जागरूकता रैली में शामिल बच्चे आधी रोटी खायेंगे फिर भी स्कूल जायेंगे, हम पढ़ेंगे देश पढ़ेगा- हम बढ़ेंगे देश बढ़ेगा, शिक्षा हमारा अधिकार है आदि नारे लगाकर लोगों में शिक्षा के प्रति अलख जगाया. जागरूकता रैली के बाद संस्थान कार्यालय में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, क्विज एवं शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के परियोजना प्रबंधक महेश चंद्र पांडेय ने लोगों को शिक्षा के महत्व व शिक्षा के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य है कि समाज के कमजोर व निचले तबके के बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जायें और उन्हें विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. मौके पर संस्थान के सचिव महेंद्र पासवान, वेदानंद दूबे, रामानंद महतो, चंदन दूबे, अरबिंद कुमार, हिमांशु मिश्रा, फरीद अंसारी, जैनेंद्र कुमार शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.