फसल अनुदान का राशि वितरण किया गया
गिद्घौर. बारिश, आंधी, तूफान से किसानों के क्षतिग्रस्त फसलों के अनुदान वितरण शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार की देखरेख में किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने शिविर में पतसंडा पंचायत के 191 किसानों के बीच 11 लाख 99 हजार 500 रुपये की राशि का […]
गिद्घौर. बारिश, आंधी, तूफान से किसानों के क्षतिग्रस्त फसलों के अनुदान वितरण शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार की देखरेख में किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने शिविर में पतसंडा पंचायत के 191 किसानों के बीच 11 लाख 99 हजार 500 रुपये की राशि का वितरण चेक के माध्यम से किसानों के बीच किया. बीडीओ श्री कुमार ने शिविर में उपस्थित कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि आंधी,बारिश, तूफान से जिन किसानों के फसल क्षतिग्रस्त बरबाद हुए है. उन्हें सरकार के द्वारा यह अनुदान राशि दी जा रही है. आप इस अनुदान राशि का उपयोग अपने खेतों में फसल लगानें में करें. जिससे आपकी फसल क्षति की भरपाई हो सके. वहीं बीडीओ श्री कुमार ने कहा गुरुवार को सेवा पंचायत के किसानों के बीच अनुदान की राशि दी जायेगी. बाकी बचे पंचायत के किसानों के बीच राशि आवंटन आने के बाद क्षतिपूर्ति की राशि दी जायेगी. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव यादव, पतसंडा पंचायत मुखिया अशोक रविदास, कार्यालय प्रधान संजीव कुमार, पंचायत किसान सलाहकार रिंकी कुमारी, कृषक अभय कुमार सिंह, नंद कुमार मिश्रा, नीलेश कुमार मिश्रा, शम्भू यादव, गोपाल साव के अलावे सैंकड़ो किसान मौजूद थे.