शाम होते ही पीयक्कड़ों का लग जाता है जमावड़ा
जमुई . शाम होते ही शहर के कचहरी रोड, महिसौड़ी चौक, कृष्णपट्टी, भुक्खड़ मुहल्ला, सिरचंद नवादा, वीर कुंवर सिंह चौक समेत विभिन्न स्थानों व मुहल्लों में सड़क किनारे स्थित गुमटियों में पीयक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है. पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए भले ही टाइगर मोबाइल के माध्यम से […]
जमुई . शाम होते ही शहर के कचहरी रोड, महिसौड़ी चौक, कृष्णपट्टी, भुक्खड़ मुहल्ला, सिरचंद नवादा, वीर कुंवर सिंह चौक समेत विभिन्न स्थानों व मुहल्लों में सड़क किनारे स्थित गुमटियों में पीयक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है. पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए भले ही टाइगर मोबाइल के माध्यम से गश्ती की व्यवस्था की गयी है. लेकिन अलग-अलग मुहल्लों में स्थित चौक -चौराहों पर पीयक्कड़ शाम होते ही उत्पात मचाना शुरु कर देते हैं. फिलहाल पुलिस भी इन पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रही है. इसकी एक बानगी मंगलवार को देर संध्या महाराजगंज में देखने को मिली. जब शराब पीने को लेकर कुछ लोग व्यवसायियों से भिड़ गये. फिर पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से मामले को शांत कराया गया. कई बार तो ये पीयक्कड़ सड़क पर आती-जाती महिलाओं पर भी अश्लील फब्तियां कसने से बाज नहीं आते हैं. कहते हैं थानाध्यक्ष इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी समय शराब पीकर उदंडता बरतते देखे जायेंगे तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.