Loading election data...

आइएसआइएस इराक और सीरिया दोनों के लिए बना हुआ है खतरा : एश्‍टन कार्टर

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है तथा अमेरिका दोनों देशों में अपने सहयोगियों की मदद से इससे लड रहा है. कार्टर ने कल कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, ‘आइएसआइएस इराक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 1:15 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है तथा अमेरिका दोनों देशों में अपने सहयोगियों की मदद से इससे लड रहा है. कार्टर ने कल कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, ‘आइएसआइएस इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है.

हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इराक और सीरिया दोनों में इससे हवाई हमलों के जरिए लड रहे हैं. यदि आप चाहें तो हम इसके अधिक ब्यौरे में जा सकते हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का व्यवहार खाडी देशों की स्थिरता, नौवहन की स्वतंत्रता और परमाणु कार्यक्रम सहित कई मोर्चों पर चिंता उत्पन्न कर रहा है.

कार्टर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह क्षेत्र में लगातार मौजूदगी की आवश्यकता, क्षेत्र में सहयोगियों, खासकर इस्राइल को पुन: आश्वस्त करने की जरुरत उत्पन्न करता है.’

Next Article

Exit mobile version