शिक्षकों ने जताया विरोध

गिद्धोर. मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों ने 29वें दिन मुंह पर काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ गुरुवार को भी विरोध प्रकट किया. प्रखंड अध्यक्ष दिनेश रजक व संयोजक आशीष कुमार ने कहा की सरकार के शिक्षक शोषित रवैये से आज शिक्षा व्यवस्था धराशायी हो रही है और प्रदेश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:05 PM

गिद्धोर. मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षकों ने 29वें दिन मुंह पर काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ गुरुवार को भी विरोध प्रकट किया. प्रखंड अध्यक्ष दिनेश रजक व संयोजक आशीष कुमार ने कहा की सरकार के शिक्षक शोषित रवैये से आज शिक्षा व्यवस्था धराशायी हो रही है और प्रदेश की सरकार अपने संगठन व पार्टी की मजबूती में लगी हुई है. शिक्षकों की मांग की ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रही है. धरना स्थल पर कार्यक्रम को शिक्षक नेत्री अर्चना भारती,कंचन कुमारी, सुनीता कुमारी , संगीता कुमारी,बबीता कुमारी ने भी संबोधित किया. इस मौके पर शिक्षक रंजित यादव, अरुण कुमार मंडल, संजय यादव, नवल किशोर तांती, शाबिर अंसारी, फिरदौश अंसारी, पंकज सिंह, संजय रजक, अवधेश कुमार पप्पू, कुमार राजीव रंजन, प्रदीप प्रभाकर, सनोज कुमार रवि, कुमार रवि, अरुण यादव, व्यास यादव , दिलीप कुमार, उमाशंकर पासवान, विनोद सक्सेना सहित सैकड़ों शिक्षक सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version