मिस्र के उत्तर सिनाई में आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति घायल
काहिरा : मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई में एक सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया. उत्तरी सिनाई सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने करम अल कवादिस सुरक्षा चौकी पर मोर्टार दागे और फरार हो गये. उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए व्यक्ति […]
काहिरा : मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई में एक सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया. उत्तरी सिनाई सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने करम अल कवादिस सुरक्षा चौकी पर मोर्टार दागे और फरार हो गये.
उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सुरक्षा बल सैन्य विमानों की मदद से इलाके में हमलावरों की तलाश कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपदस्थ करने वाली जनवरी 2011 में हुई क्रांति के बाद से उत्तर सिनाई में कई हिंसक आतंकवादी हमले हुये हैं.
वर्ष 2013 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के सत्ता से बेदखल होने के बाद से पुलिस और सेना को निशाना बनाकर किये जाने वाले हमलों में तेजी आई है. इसके बाद से सैकडों सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं.