नक्सली क्षेत्र में छापेमारी
चकाई. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर चकाई, चंद्रमंडीह थाना की पुलिस एसपी अभियान डी एन पांडेय के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के नक्सली व जंगली इलाका में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस जंगल से सटे गांव कारीझाल, चांदो सोल, जोगिया तरी, बामदह मोड़ सहित अन्य गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. सूत्रों से […]
चकाई. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर चकाई, चंद्रमंडीह थाना की पुलिस एसपी अभियान डी एन पांडेय के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के नक्सली व जंगली इलाका में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस जंगल से सटे गांव कारीझाल, चांदो सोल, जोगिया तरी, बामदह मोड़ सहित अन्य गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को उक्त क्षेत्र में कुछ अजनबी लोगों की गतिविधि रहने की सूचना मिली थी. समाचार भेजे जाने तक पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी. लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली थी.