नहीं जला चुल्हा, पत्नी समेत पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
फोटो: 8(अपहृत दिनेश का गमगीन परिजन)झाझा. गुरुवार की देर रात्रि को थाना क्षेत्र के बुढ़नेर निवासी दिनेश कुमार यादव के अपहरण से पूरे परिवार के सदस्यों के अलावा पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पत्नी सुशीला देवी, मां नुनवतिया देवी, दादी बसमतिया देवी व पिता मणिकांत यादव समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल […]
फोटो: 8(अपहृत दिनेश का गमगीन परिजन)झाझा. गुरुवार की देर रात्रि को थाना क्षेत्र के बुढ़नेर निवासी दिनेश कुमार यादव के अपहरण से पूरे परिवार के सदस्यों के अलावा पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पत्नी सुशीला देवी, मां नुनवतिया देवी, दादी बसमतिया देवी व पिता मणिकांत यादव समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में चूल्हे नहीं जले हैं. परिवार के सदस्यों ने अपहरण की घटना सुनते ही अन्न-जल सब त्याग दिया है. घर का इकलौता चिराग की एक झलक देखने को परेशान परिजन बताते हैं कि हमारे परिवार ने किसका क्या बिगाड़ा था. भगवान को यह सब दिन दिखाना ही था तो पहले हम परिजनों को मौत के घाट क्यों न ऊतार दिया. पत्नी सुशीला देवी ने अपने भाग्य कोसते हुए भगवान से दिनेश की सकुशल रिहाई की प्रार्थना करते हुए कहती हैं कि यदि हमें मालूम होता कि इस तरह की घटना घटने वाली है तो मैं दिनेश को घर से बाहर जाने ही नहीं देती. दिनेश की अपहरण की खबर सुनते ही उसके ससुराल के अलावे कई मेहमान खोजबीन में रात दिन एक किये हुए है. शौकीन मिजाज व हंसमुख दिनेश की किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं थी तथा वह झगड़ा-झंझट से कोसों दूर रह पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात दिनेश की दादी बसमतिया देवी न बतायी. बहरहाल झाझा पुलिस इलाके की नाकेबंदी पर टीम गठित कर सकुशल रिहाई के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.