मृत मां का चेहरा भी न देख सकी सोनी व मनीषा
फोटो: 12 (मृतक रानी की दोनों पुत्री सोनी व मनीषा)सोनो. थाना क्षेत्र के लखनकियारी निवासी हरे राम मंडल की पत्नी रानी देवी की गुरुवार की रात कथित तौर पर की गयी हत्या से जहां उसके नैहर के परिजन गम में डूब गये है. वहीं उसकी दोनों बेटी आठ वर्षीय सोनी कुमारी व 6 वर्षीय मनीषा […]
फोटो: 12 (मृतक रानी की दोनों पुत्री सोनी व मनीषा)सोनो. थाना क्षेत्र के लखनकियारी निवासी हरे राम मंडल की पत्नी रानी देवी की गुरुवार की रात कथित तौर पर की गयी हत्या से जहां उसके नैहर के परिजन गम में डूब गये है. वहीं उसकी दोनों बेटी आठ वर्षीय सोनी कुमारी व 6 वर्षीय मनीषा कुमारी को सहसा यकीन नहीं होता है कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. घटना की सूचना पर अपनी पुत्री के ससुराल पहंुचे मोती महतो ने बताया कि घर में मेरी नतिनी के अलावा कोई नहीं था. घर के सभी सदस्य दोनों बच्चों को छोड़ कर फरार थे. मोती महतो ने बताया कि नतिनी सोनी ने बतायी कि रात में मां हमदोनों को खाना खिला कर सुलायी थी. सुबह उठी तो पापा सहित अन्य लोग परेशान दिख रहे थे. अपनी मां की खोज में दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था. ननिहाल के लोगों को आने पर उसे कुछ राहत मिल रही थी. मृतका रानी का भाई दिलीप कुशवाहा,चाचा ज्योतिष महतो,फूफा कालेश्वर महतो व पिता मोती महतो के चेहरे पर रानी के मौत की पीड़ा साफ झलक रही थी.