ढैंचा वितरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक
फोटो: 3 (बैठक करते प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकार)प्रतिनिधि, जमुईआगामी 10 मई से प्रारंभ होने वाले ढैंचा बीज वितरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित किसानों सलाहकारों को निर्देश देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी […]
फोटो: 3 (बैठक करते प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकार)प्रतिनिधि, जमुईआगामी 10 मई से प्रारंभ होने वाले ढैंचा बीज वितरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित किसानों सलाहकारों को निर्देश देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मोहन ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच 1813 हेक्टेयर के लिए ढैंचा का बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर तीन रुपया नब्बे पैसा की दर से वितरित किया जायेगा. उन्होंने ने बताया कि सरकार की ओर से खेती को आधुनिक बनाने हेतु किसानों को अनुदानित दर पर यंत्र-संयंत्र व बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर कम खर्च पर बेहतर तरीके से फसल का उत्पादन कर सकते है. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने ढैंचा का बीच वितरण हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर कृषि समन्वयक सुमित कुमार, किसान सलाहकार मुकुल कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार, केशव कुमार, रंजय कुमार, नरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.