हवन के साथ शतचंडी महायज्ञ का समापन

खैरा . प्रखंड क्षेत्र के दरिमा गांव में विगत नौ दिनों से चल रहे श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ शनिवार को विशेष पूजा व हवन के साथ संपन्न हो गया. समापन के मौके पर यज्ञ स्थल पहुंचे दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि यज्ञ आध्यात्म का केंद्र होता है. इससे मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 6:04 PM

खैरा . प्रखंड क्षेत्र के दरिमा गांव में विगत नौ दिनों से चल रहे श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ शनिवार को विशेष पूजा व हवन के साथ संपन्न हो गया. समापन के मौके पर यज्ञ स्थल पहुंचे दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि यज्ञ आध्यात्म का केंद्र होता है. इससे मन और आत्मा दोनों को शांति मिलती है तथा समाज में भाईचारा के साथ-साथ आपसी सद्भाव का भी विकास होता है. उन्होंने यज्ञ जैसे महान आध्यात्मिक कार्य को कराने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने क्षेत्र में अमन,शांति व सद्भाव के लिए ईश्वर से कामना करते हुए लोगों से आपस में सुख-दु:ख तथा संकट की घड़ी में एकजुट होकर रहने की अपील भी किया. यज्ञ का समापन बनारस से आये विद्वान पंडित पप्पू शास्त्री व नथुनी पांडेय के द्वारा पूर्णाहूति कर किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीणों ने पहुंच कर पूजा-अर्चना कर अपने तथा अपने परिवार की कुशलता का कामना किया. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बनारसी पासवान, सुरेश पासवान, द्वारिका यादव, पंचायत समिति सदस्य अनिल यादव, भोला यादव, मुनी पासवान, विनोद यादव, मुकेश, प्रमोद, पोटन यादव, सुखदेव यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version