अपहरण को लेकर दिया आवेदन
चकाई . बीते शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के झगरूडीह गांव से गांव के ही कुछ लोगों ने हथियार के बल पर एक विवाहिता का अपहरण कर लिया है. अपहृत संगीता देवी के भाई पिंटू पासवान ने चकाई थाने में दिये आवेदन में बताया है कि बीते संध्या सात बजे उनकी बहन संगीता देवी, दूसरी […]
चकाई . बीते शुक्रवार की संध्या थाना क्षेत्र के झगरूडीह गांव से गांव के ही कुछ लोगों ने हथियार के बल पर एक विवाहिता का अपहरण कर लिया है. अपहृत संगीता देवी के भाई पिंटू पासवान ने चकाई थाने में दिये आवेदन में बताया है कि बीते संध्या सात बजे उनकी बहन संगीता देवी, दूसरी बहन चुन्नी के साथ शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये झगरूडीह निवासी लालमोहन पासवान उर्फ चरका, ब्रह्मदेव पासवान, अशोक पासवान ने दोनों को अपने कब्जे में ले कर मारपीट करने लगा. इसके उपरांत पिस्तौल का भय दिखा कर संगीता देवी व उसकी एक डेढ़ बर्षीय बच्ची को अपने साथ लेकर फरार हो गया. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.