आंखों के सामने अल्लाह को प्यारा हुआ जिगर का टुकड़ा

फोटो: 1 बी (मृत बेटे को गोद में रख विलाप करती मां)सोनो . बेकाबू बोलेरो की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही अल्लाह का प्यारा हुआ दस वर्षीय तौसीफ की मां शहजहां खातून की विलाप को देख लोग अपने आप को नहीं रोक पा रहे थे. मृत बच्चे को गोद में रख दहाड़ मारती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

फोटो: 1 बी (मृत बेटे को गोद में रख विलाप करती मां)सोनो . बेकाबू बोलेरो की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही अल्लाह का प्यारा हुआ दस वर्षीय तौसीफ की मां शहजहां खातून की विलाप को देख लोग अपने आप को नहीं रोक पा रहे थे. मृत बच्चे को गोद में रख दहाड़ मारती एक मां को देख लोगों का हृदय फट रहा था. दरअसल घटना के समय कुछ ही दूर पर तौसीफ की मां भी मौजूद थी. सुबह दोनों मां-बेटे प्रतिदिन की भांति जलावन के लिये सूखे पत्ते लाने पैलवाजन पुल के आसपास गयी थी. तौसीफ की मां रोते हुए बताती हैं कि तौसीफ सड़क किनारे पेड़ के नीचे था. जबकि वह पत्ता समेटते हुए कुछ आगे चली गयी थी. तभी बेकाबू बोलेरो तौसीफ को रौंदते हुए आगे बढ़ गया. कुछ ही दूर खड़े एक अन्य लड़का सुभाष को भी बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया. एक मां की आंखों के सामने उसके जिगर का टुकड़ा अल्लाह को प्यारा हो गया. आर्थिक रुप से बेहद गरीब जुल्फिकार का परिवार लंबा है. मृतक के पिता ने बताया कि खुद दर्जी का काम करते हुए पांच बेटे व एक बेटी की परवरिश इस उम्मीद से कर रहा था कि बच्चों के जवान होने से कुछ राहत मिल सकेगा. लेकिन जवान होने के पूर्व ही बेटा को अल्लाह ने अपने पास बुला लिया.

Next Article

Exit mobile version